logo

राजसमन्द । ओवरलोड डंपर ने कार को पीछे से मारी जोरदार

राजसमन्द ।
ओवरलोड डंपर ने कार को पीछे से मारी जोरदार टक्कर,
हाईवे पर पलटा, बाल-बाल बचे विद्यार्थी



राजसमंद जिले के केलवा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मार्बल पत्थर से भरे ओवरलोड डंपर ने पीछे से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डंपर बेकाबू होकर हाईवे पर ही पलट गया और उसमे भरे भारी पत्थर सड़क पर बिखर गए।

कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत रही कि उसमें सवार भीम क्षेत्र के सभी विद्यार्थी सुरक्षित रहे। ये विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए निकले थे, तभी केलवा थाना क्षेत्र से करीब 100 मीटर पहले डंपर ने अचानक पीछे से कार को टक्कर मार दी।
डंपर पलटते ही हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर बिखरे पत्थरों के कारण एक तरफ का रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जबकि सूचना मिलते ही केलवा पुलिस भी मौके पर पहुंची और यातायात सुचारू कराने में जुटी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार के कारण ऐसे हादसे क्षेत्र में आए दिन हो रहे हैं। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

3
298 views