
उत्तराखंड, 12 दिसंबर 2025: प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नैय्यर काज़मी साहब के AIMIM पार्टी कार्यालय पर जनाब तलीब ठेकेदार साहब ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया।
आज 12 दिसंबर 2025: को
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नय्यर काज़मी साहब उत्तराखंड (AIMIM) के पार्टी कार्यालय पर
जनाब तलीब ठेकेदार साहब ने कांग्रेस छोड़ी, AIMIM जॉइन कर ओवैसी साहब के हाथ मजबूत करने का वादा किया!
इक्कड़ खुर्द के प्रमुख ठेकेदार व सामाजिक कार्यकर्ता जनाब तलीब ठेकेदार साहब ने कांग्रेस को अलविदा कहते हुए असदुद्दीन ओवैसी साहब की AIMIM पार्टी में शामिल हो गए।
उत्तराखंड कार्यालय पर आयोजित एक समारोह में जनाब इमरान इंजीनियर साहब (विधानसभा रुड़की)
और
जनाब मोहम्मद आजम साहब (हरजोली झोझा, विधानसभा झबरेड़ा)
ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
तलीब साहब ने कहा, "ओवैसी साहब के हाथों को मजबूत करने का वादा करता हूं। सभी समुदायों की समस्याओं पर काम करूंगा इंशाल्लाह।
"डॉ. नय्यर काज़मी साहब प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड (AIMIM)
ने उनकी पिछली कार्यकर्ता गतिविधियों को देखते हुए तलीब ठेकेदार साहब को जिला पंचायत प्रभारी घोषित किया। यह कदम AIMIM को उत्तराखंड में नई ताकत देगा।