पंजाबी समाज महासमिति ने दिया मेरठ में हाई कोर्ट बैंच की मांग को समर्थन
मेरठ - पशिचमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की पुरजोर मांग के लिए 17 दिसंबर 2025 को मेरठ बन्द हेतु पंजाबी समाज महासमिति उत्तर प्रदेश ने अपना पूर्ण समर्थन मेरठ बार एसोसिएशंस को दिया संरक्षक विपिन सोढ़ी के आवाहन पर प्रदेश अध्यक्ष निशांत परुथी के नेतृत्व में महा समिति के सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट संजय शर्मा तथा महामंत्री एडवोकेट राजेंद्र सिंह राणा से मिला और उन्हें अपना समर्थन पत्र सोपा महासमिति ने साफ कहा कि वर्षों से लंबित यह मांग अब निर्णायक मोड़ पर है और उन्होंने अधिवक्ताओं की संघर्ष को जन आंदोलन का स्वर देने का भरोसा दिया प्रदेश अध्यक्ष निशांत परुथी ने कहा कि पशिचमी उत्तर प्रदेश के करोड़ों लोगों को न्याय तक आसान पहुंच दिलाना अब समय की जरूरत है उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की हर लड़ाई में पंजाबी समाज कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा उन्होंने अधिवक्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि यह मुहिम अब पीछे नहीं हटेगी उन्होंने पशिचमी उत्तर प्रदेश केसभी जिलों के पंजाबी समाज के व्यापारियों से अपील की कि वे भी इस अवसर पर 17 दिसंबर को बन्द का पूर्ण समर्थन करते हुए अपनी प्रतिष्ठा बंद रखें इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि हाई कोर्ट बेंच मिलना सिर्फ अधिवक्ताओं का ही नहीं बल्कि जनता का भी अधिकार है महा समिति ने सरकार से इस मुद्दे पर शीघ्र सरकार सकारात्मक निर्णय लेने की अपील की। इस अवसर पर संरक्षक विपिन सोढ़ी, प्रदेश अध्यक्ष निशान परूथी के साथ नीरज नारंग अमोल गंभीर हरप्रीत मान गुरमीत सहानी हरेंद्र प्रीत सिंह हरविंदर सिंह सुनील टोनी भवनेश मेहता जसमीत सिंह चड्ढा सुनील अरोड़ा (पाली) मीडिया संयोजक प्रवीण सरीन तथा मनमोहन ढल आदि उपस्थित रहे