जीएसएस से जुड़े गांवो में कल दो घंटे बिजली बंद रहेगी ।
(जोधपुर)बालेसर जीएसएस से जुड़े गांवो में कल दो घंटे बिजली बंद रहेगी सहायक अभियंता नाथूराम चौधरी ने बताया कि कल 13 दिसम्बर शनिवार को बालेसर 132 केवी जीएसएस पर मरम्मत कार्यो के चलते इस जीएसएस से जुड़े गांवो में सांय के समय 3 बजे से 5 बजे तक दो घंटे तक विधुत स्पलाई बंद रहेगी ।