जयदेव कच्छावा छठी बार बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष।
समर्थकों ने विजेता पदाधिकारियों का किया स्वागत।
राजस्थान
राजसमंद।
जयदेव कच्छावा छठी बार बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष।
समर्थकों ने विजेता पदाधिकारियों का किया स्वागत।
राजसमंद। बार एसोसिएशन राजसमंद के अध्यक्ष पद पर एडवोकेट जयदेव कच्छावा छठी बार निर्वाचित हुए है। शुक्रवार को हुए मतदान और मतगणना में जयदेव कच्छावा ने 8 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बहादुरसिंह चारण को पराजित कर जीत हासिल की। गौरतलब है कि कच्छावा इस चुनाव सहित छठी बार अध्यक्ष बने है। मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता अनिल जोशी, सहायक चुनाव अधिकारी महेंद्र सनाढ्य, चन्द्रशेखर आचार्य, वर्षा अतुल पालीवाल ने बताया कि वर्ष 2027 के लिए कार्यकारिणी के सम्पन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए जयदेव कच्छावा 8 मतों से जबकि उपाध्यक्ष अक्षय पालीवाल 98, सचिव नरोतम पालीवाल 148, सहसचिव खुशवंतसिंह झाला 106 मतों से निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचति पदाधिकारियों को निर्वाचन पत्र सौंपकर निर्वाचन अधिकारी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। गौरतलब है कि कोषाध्यक्ष पद पर प्रवीण मंडोवरा एवं पुस्तकालय प्रभारी के पद पर गिरधर सेन पहले ही निर्विरोध निर्वाचत हो गए है।
मतदान समाप्ति के तुरंत बाद शुरू हुई मतगणना
चार पदों के लिए सुबह 11 से 4 बजे तक हुए मतदान के लिए 366 में से 335 मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। मतदान समाप्ती के बाद शाम 4:20 बजे मतगणना शुरू हुई, जो करीब डेढ़ घंटे तक चलती रहीं। जैसे ही विजेता अभ्यर्थी के रूप में जयदेव के नाम की घोषणा हुई तो कच्छावा समर्थक खुशी के मारे झूम उठे। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष रामलाल जाट, हर्षवद्र्धनसिंह राठौड़, सुशिल पाराशर, भरत पालीवाल, ललित साहू, यशंवत शर्मा, गिरीश पुरोहित, वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्रसिंह राठौड़, घनश्यामसिंह भाटी, कमलेश तलेसरा, महेश पगारयिा, मुकेश तलेसरा, ऋषिराज पालीवाल, निलेश पालीवाल, महेश सेन, गिरीराज सोनी, यशंवत शर्मा, डूंगरसिंह बंजारा, बीएल माली, दिनेश खटीक, दिनेश पंचोली, हर्ष टांक, नरेन्द्र पालीवाल, मुकेश दाधीच, निलेश खत्री, योगेश देराश्री, मनीष जोशी, श्यामसुन्दर पालीवाल, तरूण दशोरा, प्रवीण पालीवाल, प्रहलाद शर्मा, कमलेश वैष्णव, विकास बाबेल, उदयलाल कुमावत, प्रकाश बंजारा, दुर्गा शंकर बैरवा, विक्रमसिंह, ईश्वर पहाडिया, कुलदीप पालीवाल, विक्रमसिंह भाटी, प्रकाश चौधरी, हरजेन्द्रसिंह चौधरी, प्रशांत पुरोहित, संपतनाथ चौहान सहित कई अधिवक्ता एवं समर्थक मौजूद थे। उसके बाद न्यायालय परिसर से कांकरोली चौपाटी तक विजेता पदाधिकारियों का जुलूश निकाला गया जहां शहरवासियों ने माला व इकलई पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान जगह-जगह अतिशबाजी की तथा मिठाइयां वितरण कर खुशियां मनाई गई।
निर्वाचित पदाधिकारयों को दिलाई पद एवं गोपनियता की शपथ
मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि कार्यकारिणी के सम्पन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए जयदेव कछावा और बहादुर सिंह चारण प्रत्याशी थे। इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर अक्षय पालीवाल व निरंजन पगारिया, सचिव पद के लिए नरोतम पालीवाल व बालकृष्ण बैरवा तथा सह सचिव पद के लिए खुशवंतसिंह झाला, रोशनलाल एवं गणेश गुर्जर के बिच मुकाबला हुआ। इसके लिए शुक्रवार सुबह 10 बजे निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में मतदान प्रक्रिया शुरू करवाई। सुबह से वोटिंग की प्रक्रिया के दौरान कोर्ट परिसर के बार एसोसिएशन भवन में बने मतदान केन्द्र के बाहर प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते नजर आए। दोपहर 4 बजे समाप्त हुई मतदान प्रकिया में कुल सदस्य 366 में से 335 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया। उसके बाद मतगणना शुरू हुई। जिसमें अध्यक्ष पद पर चुनाव लडऩे वाले जयदेव कच्छावा को 168 मत, बहादुरसिंह चारण को 160 मत, 7 निरस्त, उपाध्यक्ष पद पर अक्षय पालीवाल को 215 मत, निरंजन पगारिया को 117, 3 निरस्त, सचिव पद के अभ्यर्थी नरोतम पालीवाल को 239 व बालकृष्ण बैरवा को 91, 5 निरस्त एवं सह सचिव पद पर मैदान में रहें खुशवंतसिंह झाला को 199, रोशनलाल सोनगरा को 37 एवं गणेश गुर्जर को 93 मत मिले जबकि 6 मत निरस्त हुए। मतगणना समाप्ति के बाद आए परिणाम की घोषणा सुनकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयदेव के समर्थकों ने जयघोष कर जश्न मनाया तथा विजेताओं को साफा, इकलाई व माला पहनाकर स्वागत किया।