logo

अरुणाचल प्रदेश में सड़क दुघर्टना में २१ लोगों की मृत्यु।

अरुणाचल प्रदेश के हाइलंग-चकलागाम सड़क मार्ग के मेटालियांग के समीप एक भयावह सड़क दुघर्टना में असम के तिनसुकिया जिले के गेलापुखुरी से श्रमिकों को लेकर जा रहे एक ट्रक में सवार २१ श्रमिकों की करुण मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दुर्घटना मेटालियांग के पास पहाड़ी रास्ते में नियंत्रण खोने के कारण ट्रक पहाड़ से करीब दो,तिन सौ फीट नीचे खाई में पहुंच गया। ट्रक में सवार कुल २२ लोगों में से २१ लोगों की मृत्यु हो गई। केवल एक श्रमिक घायल अवस्था में जीवित उद्धार हुआ। उसके ही किसी तरह घायल अवस्था में ही पास के सेना शिविर में दुर्घटना की जानकारी देने के कारण यह पता चला। प्राप्त जानकारी दुर्घटना की सूचना मिलते ही तिनसुकिया जिला प्रशासन, भारतीय सेना, एन डी आर एफ और अरुणाचल प्रदेश प्रशासन घटना स्थल पर पहुंच कर उद्धार कार्य में जुट गए। घायल श्रमिक को उचित चिकित्सा हेतु तिनसुकिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। दुर्गम इलाका के कारण उद्धार कार्य में कठिनाइयां आ रही है।

0
124 views