logo

"पारदर्शिता सहभागिता जवाबदेही, सोशल ऑडिट ग्राम सभा की बैठक हुई पंचायत कपुरी जिला यमुनानगर -हरयाणा में, 12 दिसंबर 2025"!

कपुरी :- आज 12 दिसंबर 2025, पारदर्शिता सहभागिता जवाबदेही सोशल ऑडिट ग्राम सभा की बैठक पंचायत कपुरी कलां-खुर्द गांव कपुरी कलां में हुई जिसमें सरपंच ललित कश्यप, पंचायत मैंम्बर साहिबान व गांव के लोगों नें भाग लिया व बाहर से आए हुए ब्लॉक स्तर के ऑफिशिल्स नें हर बात को बड़े अच्छे ढंग से ग्रामीणों को समझा कर, सुचारु रूप से बैठक की कार्रवाई चलाई, सर्व सम्मिती से मनरेगा स्कीम की 11 मेम्बरी कमेटी बनाई गई, इस मौका पर स. राजदेब सिंघ, स. अमृत सिंघ, स. कुलबीर सिंघ आदि भारी संख्या में लोग मोज़ूद रहे !

11
9741 views