logo

कमला दसाणा का कार्यकाल पूरा, कुंभलगढ़ एसडीओ ने संभाला पंचायत समिति प्रशासक का कार्यभार

राजस्थान राजसमंद



कमला दसाणा का कार्यकाल पूरा, कुंभलगढ़ एसडीओ ने संभाला पंचायत समिति प्रशासक का कार्यभार

कुंभलगढ़। पंचायत समिति कुंभलगढ़ की प्रधान कमला दसाणा का कार्यकाल आज औपचारिक रूप से पूरा हो गया, जिसके बाद एसडीओ कुंभलगढ़ ने पंचायत समिति प्रशासक के रूप में कार्यभार संभाल लिया।

कार्यभार ग्रहण करने के मौके पर पंचायत समिति कुंभलगढ़ की ओर से एसडीओ का स्वागत किया गया। प्रशासनिक नेतृत्व बदलने को लेकर क्षेत्र के लोगों में उत्सुकता देखी गई।

स्थानीय स्तर पर चर्चा रही कि बीते कार्यकाल में कोई विशेष उपलब्धि सामने नहीं आई, जिस कारण जनता में असंतोष व चर्चाएँ बनी रहीं। अब क्षेत्रवासियों को नए प्रशासक से कार्यों में तेजी और पारदर्शिता की उम्मीद है।

43
1605 views