logo

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण

12_12_2025_RAJSAMAND_PRESS_NOTE_03
---------------------------------------

राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण:

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत फूल-चॉकलेट देकर की सकारात्मक समझाइश

पुलिस, परिवहन और पीडबल्यूडी की टीम ने चलाया अभियान

25 दिसंबर तक चलेगा अभियान, आमजन को करेंगे सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक

फ़ोटो संलग्न

राजसमंद 12 दिसंबर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार का दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत परिवहन विभाग, यातायात पुलिस एवं पीडबल्यूडी द्वारा विभिन्न स्थानों पर संयुक्त जांच अभियान चलाया गया।

जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा के निर्देशन में परिवहन विभाग द्वारा बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले लगभग 115 वाहन चालकों को फूल और टॉफी देकर समझाइश की गई तथा सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया गया। अभियान में जिला परिवहन अधिकारी राघव शर्मा, परिवहन निरीक्षक अनिता पंवार तथा यातायात पुलिस सहायक उपनिरीक्षक कैलाश उपस्थित रहे।

इसी तरह पीडबल्यूडी के एसई आर एल मेहता, एक्सईएन हीरालाल सालवी आदि की टीम द्वारा नौ चौकी पाल एवं अन्य स्थानों पर अभियान चला कर फूल एवं चॉकलेट देकर वाहन चालकों से कहा कि यातायात नियमों की पालना अवश्य करें क्योंकि यह आपकी सुरक्षा के लिए है।

इसी क्रम में भीम उपखण्ड क्षेत्र में भी सक्रिय वाहनों की जांच की गई। यहाँ तहसीलदार भीम मनोज जैन, विकास अधिकारी भीम, मोटर वाहन उपनिरीक्षक नवीन जैन एवं पुलिस थाना भीम इंचार्ज सवाई सिंह द्वारा बिना हेलमेट-सीट बेल्ट चालकों को समझाइश दी गई। साथ ही हेलमेट एवं सीट बेल्ट का नियमित उपयोग करने वाले जिम्मेदार वाहन चालकों को चॉकलेट और फूल देकर प्रोत्साहित किया गया।

---------------------
--
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय,
राजसमंद-313324

6
555 views