मध्य जोन के नरेंद्र मोहन सेतु पुल पर कार सवार युवक ने विपरीत दिशा में कार प्रवेश कर यातायात नियमों की उड़ाई धज्जियां!!
*https://x.com/sharma_raj27178/status/1999472012214010122?s=46**कानपुर:उत्तर प्रदेश**रजत शर्मा..!!**✍️कानपुर यातायात नियमों की खुलेआम अवहेलना कर कार सवार युवक ने नरेंद्र मोहन सेतु पुल पर ग़लत दिशा में में वाहन को प्रवेश कर यातायात व्यवस्था को बाधित करता हुआ नज़र आया…!!**✍️तेज रफ़्तार वाहन के आने से विपरीत दिशा से आ रहे वाहन में टकराव होने से हो सकता है हादसा जिम्मेदार कौन..?**✍️ट्रैफिक पुलिस को ताक पर रखकर ट्रैफिक व्यवस्था के नियमों की अनदेखी क्या दर्शा रही..?*