मंत्रिमंडल ने परमाणु क्षेत्र में निजी भागीदारी की अनुमति देने संबंधी विधेयक को मंजूरी दी
नयी दिल्ली: 12 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी भागीदारी को अनुमति देने संबंधी प्रस्तावित विधेयक पर अपनी मुहर लगा दी। इसका उद्देश्य 2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लक्ष्य को पूरा करना है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ‘शांति’ (सस्टेनबल हारनेसिंग एंड एडवांसमेंट ऑफ न्यूक्लियर एनर्जी फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया) विधेयक को मंजूरी दी गयी ।