logo

शहिद नेत्रपाल को उनकी शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि



शहीद किसी जाति धर्म का नहीं वो सदैव सम्मान का हकदार :प्रवीण ठाकरिया

1965 क़ी भारत और पाकिस्तान क़ी लड़ाई में भारत माता क़ी रक्षा करते करते अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले जाटोली से शहीद नेत्रपाल सिंह को उनके सहादत दिवस पर गाँव क़ी सरदारी व मुख्य अतिथि पटौदी विधायक पुत्र व ज़िला सचिव रवि चौधरी व अरिदामन सिंह बिल्लू ने उनको श्रधांजलि दे नमन किया। श्रधांजलि सभा में समाजसेवी अरिदमन सिंह बिल्लू ने विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कर्नल वी पी सिंह ने शिरकत क़ी और कार्यक्रम की अध्यक्षता की और शहीद के प्रति अपने श्रधा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर मंच संचालन कर रहे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मास्टर सुरेंद्र चौहान ने अमर शहीद नेत्रपाल सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वो एक साधारण से परिवार में 1936 को जन्मे व 1954 में 14 राजपूत रेजीमेंट में वो फोज में भर्ती हुए। देश सेवा के प्रति उनका सदेव से एक लगाव था और वो एक अच्छे खिलाड़ी भी थे। बहुत ही कम उम्र में वो भारत व पाकिस्तान युध में बिर्गेडियर चरण सिंह के साथ और 14 जवानों क़ी टुकड़ी में सहादत को प्राप्त हों गए। उनके अंदर शुरू से ही एक जुनून व जज्बा था के मै भारत माता के काम आऊं। उनकी इसी सहादत के प्रति हर वर्ष 12 दिसंबर को उनके ऐतिहासिक गाँव जाटोली में उनका श्रधांजलि दिवस मनाया जाता है। श्रधांजलि सभा में मुख्य रूप से विधायक पुत्र रवि चौधरी व अरीदमन सिंह बिल्लू व शहीद पुत्र पुत्र राकेश सिंह ,नागेश सिंह ने उनकी प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित किया। इस मौके पर नगर परिषद पटोदी जाटोली मंडी के प्रधान प्रवीण ठाकरिया, उप प्रधान अमित शर्मा,वार्ड पार्षद रवि चौहान, अनिल वोहरा,राकेश कुमार बब्बल, आनंद गोयल,जिला पार्षद यशपाल फरीदपुर ,सरपंच शेरपुर सुरेन्द्र गौड़ ,सरपंच लोहारी राजेंद्र प्रधान ,सरपंच फरीदपुर संजय चौहान,सरपंच करोला रोहतास सिँह ,पूर्व कप्तान जनक सिंह , ,सूबेदार किशोर चौहान, बहादुर चौहान, यशबीर उर्फ़ बुग्गड,पूर्व ज़िला सचिव प्रवीण कौसिक,जिलाउपाध्यक्ष बिजेंद्र परमार ,आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

1
36 views