खनन माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी — स्टोन क्रेशर जांच में कई अनियमितताएँ आई सामने! अब क्या होगी कार्यवाही
स्टोन क्रेशर की जांच में खुली पोल — कलेक्टर की टीम ने पकड़ी बड़ी गड़बड़ी!डिंडौरी जिले में खनन गतिविधियों पर निगरानी तेज हो गई है। कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया के निर्देश पर प्रशासनिक टीम ने बजाग क्षेत्र में संचालित उत्तम साहू के स्टोन क्रेशर एवं भंडारण स्थल की जांच की। इस कार्रवाई में कई गंभीर अनियमितताएँ सामने आई हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि इन गड़बड़ियों पर कड़ी कार्रवाई होगी या फिर मामला औपचारिकता बनकर रह जाएगा?डिंडौरी जिले में अवैध खनन और अनियमित संचालन पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में एसडीएम बजाग रामबाबू देवांगन के मार्गदर्शन में सहायक खनन अधिकारी, मंचित्रकार उज्ज्वल पटले और सर्वेयर की संयुक्त टीम ने उत्तम साहू के स्टोन क्रेशर और भंडारण स्थल का निरीक्षण किया।जांच के दौरान टीम ने बिल बुक और ई-टीपी का मिलान किया, जिसमें स्पष्ट अंतर पाया गया। यह अंतर संचालन में अनियमितता और नियमों के उल्लंघन की तरफ इशारा करता है।टीम ने पूरे स्थल का निरीक्षण किया, जहां पाया गया कि प्लांटेशन नहीं किया गया है और भंडारण से जुड़े आवश्यक दस्तावेज भी मौके पर उपलब्ध नहीं थे।अधिकारियों ने पत्थर और गिट्टी की मात्रा का मापन कर मौके पर ही पंचनामा तैयार किया। साथ ही सभी ऑनलाइन दस्तावेजों के सत्यापन के लिए संबंधित रिकॉर्ड जब्त कर आगे की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।अब पूरा मामला प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिका है—क्या नियमों के विरुद्ध संचालित इस स्टोन क्रेशर पर सख्त कदम उठाए जाएंगे?या फिर यह कार्रवाई भी खानापूर्ति साबित होकर फाइलों में ही दबकर रह जाएगी?