अवैध धान परिवहन करते दो ट्रक पकड़े, कुल 1500 बोरी जब्त, पटना थाने को किया गया सपुर्द
कोरिया, 12 दिसंबर, 2025/
राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से धान परिवहन कर रहे दो ट्रकों को पकड़ा है। पकड़े गए ट्रकों में एक में 800 बोरी तथा दूसरे में 700 बोरी, कुल 1500 बोरी (लगभग 600 क्विंटल) धान भरा हुआ पाया गया।
जिला खाद्य अधिकारी श्री नटवर राठौर ने बताया कि ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलजेड 6787 एवं सीजी 15 डीजे 3384 में इंडियन एग्रो राइस मिल, पटना से धान को बीएम फूड, अम्बिकापुर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था। जब्त धान की अनुमानित कीमत करीब 18 लाख 60 हजार रुपए बताई जा रही है।
जांच के दौरान दोनों ट्रकों के चालकों द्वारा कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके। इस पर अधिकारियों ने तत्काल धान जब्त करते हुए दोनों वाहनों को थाना पटना में विधिवत सुपुर्द कर दिया।