logo

कुचेसर चौपला पर बढ़ती अवैध प्लॉटिंग! HPDA के पीले पंजे का इंतज़ार—कब होगी कार्रवाई

जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में अवैध प्लॉटिंग का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा। शाहपुर जट्ट स्थित NH 24 चौधरी फार्म हाउस के सामने कुचेसर चौपला मार्ग पर किसानों की जमीन पर बिल्डरों ने कब्जा जमा कर अवैध कॉलोनी काटनी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह जमीन बिचौलियों द्वारा किसानों से कम दाम में खरीदी गई और अब मीटर-दर-मीटर बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कॉलोनी बिना किसी स्वीकृत नक्शे के बनाई जा रही है। न तो कोई लेआउट पास हुआ है और न ही एच.पी.डी.ए. (हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण) से मान्यता ली गई है, बावजूद इसके खुलेआम प्लॉटिंग का धंधा जारी है।ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों को शिकायतें भेजी गईं, लेकिन अब तक किसी ठोस कार्रवाई के संकेत नहीं मिले हैं। क्षेत्र में चर्चा है कि अब हर कोई “एचपीडीए के पीले पंजे” यानी बुलडोज़र के चलने का इंतज़ार कर रहा है। सवाल यह है कि अब तक कार्रवाई क्यों ठहरी है और कब गिरेगा विभागीय शिकंजा

10
755 views