logo

डॉ मोनिका पुनिया बरवाली का पीजी गायनी में हुआ चयन

भादरा: गांव बरवाली की डॉ. मोनिका पूनिया का पीजी गायनी में चयन हुआ है। उन्हें उदयपुर के रविंद्र नाथ मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला है। इस उपलब्धि पर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की है। डॉ. मोनिका पूनिया वर्तमान में ग्राम पंचायत प्रशासक के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता राजाराम पूनिया ने बताया कि मोनिका ने गांव का गौरव बढ़ाया है। वह अगले तीन साल तक उदयपुर के रविंद्र नाथ मेडिकल कॉलेज में अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी।मोनिका के परिवार में अन्य सदस्य भी विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं। उनके भाई डॉ. विजय पूनिया नाक, कान, गला और कैंसर विशेषज्ञ हैं और भादरा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनकी एक बहन संतोष पीएनबी बैंक मैनेजर हैं, जबकि दूसरी बहन रेणु वरिष्ठ अध्यापिका हैं। डॉ. मोनिका पूनिया ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी लगन, गुरुजनों के मार्गदर्शन और परिवार के सहयोग को दिया है।

2
0 views
1 comment  
  • Manish Kumar

    Congratulations 🎉🎉