logo

गांव में घुसा सांभर, वन विभाग ने किया सफल रेस्क्यू

विकास नगर, 12 दिसंबर। सर्दियों का मौसम शुरू होते ही जंगली जानवर भोजन और पानी की तलाश में जंगल से भटककर रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगते हैं। ऐसा ही एक मामला विकास नगर के टिमली गांव में देखने को मिला, जहां जंगल से भटककर एक बड़े सिंगों वाला खूबसूरत सांभर गांव में घुस आया।

सांभर को देखते ही ग्रामीणों में उत्सुकता जागी और इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

भीड़ देखकर घबराया हुआ सांभर इधर-उधर भागने लगा और अंत में एक नाले में जा फंस गया। इससे जानवर की जान पर खतरा मंडराने लगा।

सूचना मिलते ही टिमली रेंज की वन विभाग टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

टीम ने काफी मशक्कत के बाद भारी-भरकम सांभर को नाले से सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा और जानवर को कोई चोट नहीं आई। इसके बाद सांभर को घने जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सर्दियों में ऐसे मामले बढ़ जाते हैं और ग्रामीणों से अपील की है कि जंगली जानवरों को देखकर दूर से ही सूचना दें, भीड़ न लगाएं ताकि जानवर घबराकर खतरे में न पड़े।

43
1640 views