खबरहलचल न्यूज "शहर या ग्रामपंचायत के मुख्य मार्गों पर फुटपाथ पर संरक्षण और सुरक्षा से आमजन का हित सुरक्षा "
सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों के निगरानी के दृष्टिगत रखते हुए सड़क के फुटपाथ पर ठेले , दुकानों के आगे फुटपाथ पर अस्थाई अतिक्रमण मुक्त कराने में ऐसा नहीं कि प्रशासन करवाई नहीं करती जरुरी इस बात का है नगर पालिका एवं ग्रामीण सड़क पर फुटपाथ पर अतिक्रमण मुक्त हेतु कठोर निर्णय एवं सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश अनुपालन से आकस्मिक दुर्घटना एवं सुव्यवस्थित ढंग से चलने के लिए फुटपाथ का सुव्यवस्थित ढंग से जनहित में महत्वपूर्ण पहल होगा।कृष्ण कुमार पाठक खबरहलचल न्यूज/ पत्रकार संचार परिषद उत्तर प्रदेश, भारत