logo

लखनऊ नहीं, अब खेत में होगी खेती की बात—बाराबंकी में ‘खेती की बात खेत पर’ किसान सम्मेलन का शुभारंभ”

“लखनऊ नहीं, अब खेत में होगी खेती की बात—बाराबंकी में ‘खेती की बात खेत पर’ किसान सम्मेलन का शुभारंभ”

संक्षिप्त समाचार

जनपद बाराबंकी में कृषि उन्नति के 150 वर्ष पूर्ण होने पर ‘खेती की बात खेत पर’ प्रगतिशील किसान सम्मेलन एवं किसान पाठशाला का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थी किसानों को चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उन्नत कृषि तकनीकों पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया।
संदेश स्पष्ट रहा—किसान प्रगति करेगा तो प्रदेश प्रगति करेगा, और यही 'विकसित भारत' के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

प्रगतिशील अन्नदाता किसानों को समर्पित यह आयोजन प्रदेश की कृषि उन्नति की नई दिशा तय करेगा।

रिपोर्टर
कमलेश शर्मा, मेंहदावल

1
224 views