logo

बदायूं जिले के ब्लॉक उसावां से एक चौकाने वाला बिडियो सामने आ रहा है। जहां खाद वितरण केंद्र पर तैनात सचिव रवींद्र यादव ने किसानों के साथ की बदसलूकी

बदायूं जिले के ब्लॉक उसावां से एक चौकाने वाला बिडियो सामने आ रहा है। जहां खाद वितरण केंद्र पर किसानों के साथ बदसलूकी की गई यूरिया खाद की सोसाइटी की गोदाम पर तैनात सचिव रवींद्र यादव जो की आए दिन किसनों के साथ करते हैं बदसलूकी किसनो की किताबें अपने पास जमा कर लेते हैं और किताबें में जमा करने के बाद यूरिया खाद अपने परिचितों को दे देते हैं, किसनो का कहना कि हम सुबहा 4:00 से लाइन लगाकर खड़े है, और हमारी किताबे जमा होने के बाद भी हमें खाद नहीं मिल रही है, किसनो के पूछने पर सचिव रवींद्र यादव कहते हैं कि हम अपने दबदबे के साथ और अपनी गुंडी के साथ ऐसे ही यूरिया खाद का वितरण करेंगे अगर लेनी हो तो लो न लेनी हो तो मत लो किसनो के पूछने पर बोलते हैं कि चाहे तुम 3:00 बजे आ जाओ चाहे 4:00 बजे खाद हमारे अपने हिसाब से ही बटेगी और यही पर फोटो वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा हैं, कि खाद के लिए हाथ फैलाए किसनों के साथ इस तरह का व्यवहार सामने आने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

13
1940 views