logo

धनौरी गाँव में हैंडपम्प खराब, पेयजल संकट से ग्रामीण बेहाल

धनौरी गाँव में हैंडपम्प खराब, पेयजल संकट से ग्रामीण बेहाल

धनौरी/गौहाण्ड ब्लॉक के धनौरी गाँव स्थित साद बाबा मुहाल शिवपाल के निकट लगा हैंडपम्प कई दिनों से खराब पड़ा है, जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल के गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है। पानी की अनुपलब्धता से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को विशेष दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आज आरटीआई कार्यकर्ता आदरणीय जयनारायण वर्मा जी ने मौके पर पहुंचकर हैंडपम्प की जर्जर स्थिति देख चिंता व्यक्त की। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या को गंभीर बताते हुए उच्च अधिकारियों से हैंडपम्प को तत्काल ठीक कराने की मांग की।

वहीं ग्राम प्रधान श्री तेज प्रताप ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि हैंडपम्प की मरम्मत जल्द से जल्द करवा दी जाएगी, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

गाँव के जुद्दी पाल, ऊदल, अनिल, हृदेश, संतोष सहित सभी मुहाल वासियों ने भी प्रशासन से आग्रह किया है कि पेयजल समस्या का त्वरित समाधान कराया जाए।

14
784 views