logo

गुजरात - जामनगर तालुका न्याय एवं अधिकार समिति की अध्यक्ष श्री आशाबेन ए. सोजित्रा ने भगोड़े विवाह के संबंध में कानून बनाने की मांग की है।

गुजरात - जामनगर तालुका न्याय एवं अधिकार समिति की अध्यक्ष श्री आशाबेन ए. सोजित्रा ने भगोड़े विवाह के संबंध में कानून बनाने की मांग की है।

जामनगर तालुका अध्यक्ष श्री आशाबेन अरविंदभाई सोजित्रा, जो न्याय एवं अधिकार समिति की अधिकारी हैं, ने यह मांग रखी है। इस संबंध में पाटीदार समुदाय ने गांधीनगर के मुख्यमंत्री, राज्य के पाटीदार समुदाय के नेताओं, प्रत्येक जिले के पाटीदार नेताओं, पाटीदार संगठनों के नेताओं, लेउवा-पाटीदार नेताओं, पाटीदार अध्यक्षों, पाटीदार समुदाय के सामाजिक एवं राजनीतिक नेताओं आदि के साथ मिलकर गुजरात सरकार से इस संबंध में कानून बनाने की मांग की है। माता-पिता की सहमति के बिना विवाह को अमान्य माना जाए। पाटीदार समुदाय ने गांधीनगर में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर यह मांग रखी है। इस कानून के बनने से पाटीदार समुदाय की पुत्री को हिंदू विरोधी समाज में विवाह होने से बचाया जा सकेगा। यह कानून हर समाज के लिए लाभकारी होगा।

12
3081 views