logo

मां शारदा के जन्मोत्सव पर राम कृष्ण आश्रम में सहस्र नाम का हवन आयोजित

*रामकृष्ण आश्रम ( *पंजीकृत* )
R-12/35, राजनगर, गाजियाबाद*
*दिनांक* : 11/12/2025, दिन : *बृहस्पतिवार*

*विषय* : मां शारदा का जन्मोत्सव

*स्थान* : गृहपति स्वामिनी श्रीमती अनिता सरीन जी का निज निवास
*R-14/126* , राजनगर, गाजियाबाद

आज मां शारदा के जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से निम्न अतिथि एवं वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे—
1. श्री एन. पी. सिंह जी — पूर्व अध्यक्ष, संस्था
2. श्री राधेश्याम विश्वकर्मा जी — वर्तमान अध्यक्ष
3. श्री नरेश गुप्ता जी — वरिष्ठ सदस्य
4. डॉ. हरपाल सिंह जी
5. श्री अजीत अग्रवाल जी
6. श्री सुखबीर सिंह त्यागी जी
7. वरिष्ठ अधिवक्ता श्री के• पी • सिंह जी
एवं संस्था के लगभग 40 भक्तवृंद इस पावन अवसर पर सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में भजन-कीर्तन एवं प्रसाद वितरण किया गया।
इस सुअवसर के कुछ चित्र भी संलग्न हैं।

1
0 views