
यूपी में SIR की डेडलाइन 14 दिन बढ़ाई गई
अब 25 दिसंबर तक वोटर लिस्ट में जुड़वा सकेंगे अपना नाम
उत्तर प्रदेश में स्पेशल समरी रिवीजन (SIR) की समय-सीमा बढ़ा दी गई है। अब मतदाता अपने नाम को वोटर लिस्ट में जोड़ने, संशोधित करने या आपत्ति दर्ज कराने का काम 25 दिसंबर 2025 तक कर सकेंगे। पहले यह अंतिम तिथि 11 दिसंबर तय थी, जिसे निर्वाचन आयोग ने 14 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया है।
निर्वाचन विभाग के अनुसार, जिन नए मतदाताओं ने आयु पूरी कर ली है या जिनके नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में छूट गए थे, वे अब विस्तारित अवधि में फार्म-6 के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
इसी तरह पता बदलने, सुधार कराने या डिलीशन के लिए भी निर्धारित फार्म ऑनलाइन या बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) के माध्यम से जमा किए जा सकते हैं।
क्यों बढ़ानी पड़ी डेडलाइन?
सूत्रों के अनुसार,
• कई जिलों में बड़ी संख्या में लंबित आवेदन,
• कॉलेजों के नए सत्र के कारण युवाओं का बढ़ता पंजीकरण,
• तथा तकनीकी व दस्तावेज़ी विलंब
को देखते हुए आयोग ने यह निर्णय लिया है।
कहां-कहां से कर सकते हैं आवेदन?
• NVSP पोर्टल
• वोटर हेल्प ऐप
• BLO के माध्यम से ऑफलाइन फॉर्म जमा
चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते सूची में अपना नाम अवश्य सुनिश्चित कर लें, ताकि आगामी चुनावों में मतदान के अधिकार का उपयोग कर सकें।