logo

थाना खानपुर पुलिस टीम द्वारा 04 अन्तर्राज्यीय शातिर चोरों को किया पुलिस मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार जिनके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद खो



दिनांक 11.12.2025 को अपराध के रोकथाम के दृष्टिगत अपराधियो के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष खानपुर व उ०नि० औरंगजेब खाँ मय टीम बहेरी रेलवे क्रासिंग के पास संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग करते हुए अपराध की रोकथाम पर चर्चा कर रहे थे कि मुखबिर खास आकर बताया कि साहब ग्राम हरिहरपुर से चोरी हुयी ट्रैक्टर को कुछ लोग लेकर चोलापुर वाराणसी बेचने के लिए बुढ़ीपुर चौराहे से भुजाड़ी की ओर जा रहे है उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष खानपुर मय हमराहियान मय सेकेण्ड मोबाइल को सुचना से अवगत कराते हुए मय मुखबिर खास बहेरी रेलवे क्रासिंग से तेलियानी की ओर सरकारी वाहनो की लाल नीली बत्ती को बन्द कर तेलियानी तिराहे के आगे बढ़ने पर तेलियानी पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि मुखबिर खास द्वारा गाड़ी रूकवाकर बताया कि साहब जो सामने से लाइट जलती हुयी गाड़ी आ रही है वही ट्रैक्टर है जिसे चोरी किया गया था और मुखबिर खास हटबढ़ गया कि हम पुलिस वाले आने वाले गाड़ी का इंतजार करने लगे कि कुछ ही समय में ट्रैक्टर सामने आयी हम पुलिस वाले द्वारा उक्त वाहन को रोकने का ईशारा किया गया तो उक्त वाहन का ड्राइवर हम पुलिस वालो को देखकर सकपकाया कि बगल में बैठा व्यक्ति ने तेज आवाज में बताया कि ये पुलिस वाले है इन पर गाड़ी चढ़ा दो कि हम पुलिस वालों को लक्ष्य साधकर ड्राइवर द्वारा गाड़ी हम पुलिस वालों पर चढ़ाने का प्रयास किया कुछ ही देर में एक और ट्रैक्टर आते हुए दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसके चालक द्वारा भी पुलिस टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया गया जिन्हें चेतावनी देते हुए थानाध्यक्ष खानपुर द्वारा 1 राउण्ड हवा में फायर किया गया जिस पर ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर में बैठा व्यक्ति ट्रैक्टर से उतर कर उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नीयत से 1 राउण्ड फायर किया गया संतुलित जवाबी कार्यवाही में 01 व्यक्ति के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी। सभी चारों व्यक्तियों पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि पहला ट्रैक्टर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 307/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित जिसे थाना क्षेत्र के हरिहरपुर से उक्त व्यक्तियों द्वारा चोरी किया गया था तथा दूसरा ट्रैक्टर मु०अ०सं० 296/2025 थाना दुर्गावती बिहार से सम्बन्धित है पकड़े गये व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा तत्काल मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सीएचसी खानपुर गाजीपुर उपचार हेतु भेजा गया व अन्य 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।नाम पता घायल /गिरफ्तार अभियुक्त

1. अभि० बलवन्त सिंह यादव पुत्र महेश सिंह यादव निवासी ग्राम नसीरपुर थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 28 वर्ष (घायल/गिरफ्तार) आपराधिक इतिहास अभि० बलवन्त यादव उपरोक्त

1. मु0अ0सं0 42/20 धारा 147, 323, 325, 504, 506 भादवि थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर

2. मु0अ0सं0 49/20 धारा 188/269 भादवि थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर

3. मु0अ0सं0 62/20 धारा 504, 506 भादवि थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर

4. मु0अ0सं0 101/24 धारा 303(2), 351(3) बीएनएस थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर

5. मु0अ0सं0 10/25 धारा 351(3), 352 बीएनएस थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर

6. मु0अ0सं0 102/24 धारा 3/25 आयुध अधि० थाना जमानिया जनपद गाजीपुर 7. मु0अ0सं0 58/21 धारा 3/25 आयुध अधि० थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर

8. मु0अ0सं0 59/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर

9. मु0अ0सं0 76/22 धारा 380/411 भादवि थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर

10. मु0अ0सं0 94/22 धारा 379/411 भादवि थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर

11. मु0अ0सं0 06/24 धारा 3/25 आयुध अधि० थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर

12. मु0अ0सं0 342/25 धारा 109 (1) बीएनएस व 3/25 आयुध अधि० थाना खानपुर जनपद गाजीपुर

13. मु0अ0सं0 307/2025 धारा 303 (2)/317 (2) बीएनएस थाना खानपुर जनपद गाजीपुर

14. मु0अ0सं0 296/2025 126(2)/115(2)/303(2)/3 (5) बीएनएस थाना दुर्गावती बिहार

2. अभि० उमेश यादव पुत्र नारायण यादव उर्फ नरई यादव निवासी ग्राम महराजगंज शेखपुर थाना

कोतवाली जनपद गाजीपुर आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 227/2023 धारा 147, 323, 325, 504, 506 भादवि व 3 (1) (घ), 3(1) (द), 3(2) (va) एससी/एसटी एक्ट थाना कोतवाली गाजीपुर

2. मु0अ0सं0 1074/2016 धारा 435, 506 थाना कोतवाली गाजीपुर

3. मु0अ0सं0 342/25 धारा 109 (1) बीएनएस व 3/25 आयुध अधि० थाना खानपुर जनपद गाजीपुर

4. मु0अ0सं0 307/2025 धारा 303(2)/317 (2) बीएनएस थाना खानपुर जनपद गाजीपुर

5. मु0अ0सं0 296/2025 126(2)/115(2)/303(2)/3 (5) बीएनएस थाना दुर्गावती बिहार

3. अभि० मनीष यादव उर्फ गोल पत्र सीता यादव निवासी ग्राम समनापुर थाना कोतवाली जनपद

गाजीपुर आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 22/2024 धारा 323/325/341/504/506 भादवि थाना जंगीपुर गाजीपुर

2. मु0अ0सं0 342/25 धारा 109 (1) बीएनएस व 3/25 आयुध अधि० थाना खानपुर जनपद गाजीपुर

3. मु0अ0सं0 307/2025 धारा 303 (2)/317 (2) बीएनएस थाना खानपुर जनपद गाजीपुर

4. मु0अ0सं0 296/2025 126(2)/115(2)/303(2)/3(5) बीएनएस थाना दुर्गावती बिहार

4. अभि० बृजेश यादव पुत्र अवधेश यादव निवासी ग्राम बसका थाना गहमर जनपद गाजीपर

आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 342/25 धारा 109 (1) बीएनएस व 3/25 आयुध अधि० थाना खानपुर जनपद गाजीपुर

2. मु0अ0सं0 307/2025 धारा 303 (2)/317(2) बीएनएस थाना खानपुर जनपद गाजीपुर

3. मु0अ0सं0 296/2025 126(2)/115(2)/303(2)/3 (5) बीएनएस थाना दुर्गावती बिहार

बरामदगी

1. 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर

2. 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर

3.01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर

4. 02 अदद चोरी के ट्रैक्टर

मुठभेड टीम/गिरफ्तारी करने वाली टीम-

1. थानाध्यक्ष खानपुर श्री राजीव पाण्डेय, उ०नि० श्री कमलभूषण राय, उ०नि० औरंगजेब खाँ, का० अविनाश कुमार, का० अंकुर सोनकर, हे0का0 मनीष सिंह, हे०का० प्रवेश दुबे, का० विजय यादव, का० दीपक यादव व टीम

21
910 views