logo

कोविड-19 के मद्देनजर सादुलशहर पुलिस ने की जगह-जगह नाकाबंदी


आमजन से की समझाइश और बेवजह घूमने वालों और और मास्क नहीं लगाने वालों के काटे चालान

सादुलशहर। सादुल शहर पुलिस प्रशासन ने सोमवार को सादुल शहर के अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी कर आने जाने वालों से पूछताछ कर समझाइश की और बेवजह घर से बाहर निकलने वालों एवं मास्क नहीं लगाने वालों  के चालान काटे।

सीआई सतवीर मीणा ने कहा कि आमजन को राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए वर्तमान में हालत बहुत अधिक गंभीर है। कम्युनिटी स्प्रेड की चेन तोड़ने के लिए घर में रहकर राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन करके ही इस महामारी से छुटकारा पाया जा सकता है।

104
15119 views
  
44 shares