logo

*!!..देश,दुनिया व राज्यों की बड़ी खबरें..!!* *12/12/2025*

*!!..देश,दुनिया व राज्यों की बड़ी खबरें..!!*
*12/12/2025*


*1.* यूपी- बहराइच सांप्रदायिक हिंसा: दोषी सरफराज को फांसी की सजा, अन्य 9 को उम्र कैद, दुर्गा विसर्जन के वक्त हरा झण्डा हटाकर भगवा फहराने पर राम गोपाल की गोली मार की थी हत्या‌।

*2.* रुपया ऑल टाइम लो पर: 1 डॉलर के मुकाबले 90.47 पर आया; विदेशी फंड्स की निकासी से गिर रही वैल्यू।

*3.* ब्रिगेड में गीता पाठ के दौरान पेटिस विक्रेता से मारपीट मामले में गिरफ्तार 3 लोगों को बैंकशॉल कोर्ट से जमानत; अब चिकेन पेटिस को वेज बताकर बेचने के आरोप में शेख रियाजुल के खिलाफ मैदान में लिखित शिकायत।

*4.* SIR: डिजिटाईजेशन के अंतिम दिन एप में ‘रिवेरिफाई लॉजिकल डिस्क्रिपेन्सी’ नामक नया ‘ऑप्शन’ जुड़ने से BLO's का एकांश क्षुब्ध, किसी वोटर पर सन्देह होने पर करनी होगी पुनः जांच।

*5.* SIR: फालता में विशेष पर्यवेक्षक सी. मुरुगन को देखकर महिलाओं का विक्षोभ, किसी के हाथ में छाता तो किसी ने अंगुली दिखाकर रास्ता, आवास आदि का रुपया न मिलने पर किया प्रतिवाद, EC से शिकायत करेंगे ऑब्जर्वर।

*6.* 2026 चुनाव ने राजनैतिक 'धर्मयुद्ध'! अब साल्टलेक में राममन्दिर, स्कूल, अस्पताल की मांग के लगे पोस्टर।

*7.* चिंग्ड़ीघाटा में मेट्रो का अधूरा काम पूरा करने में राज्य सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप, हाईकोर्ट का खुले मन से बैठक करने का परामर्श, जस्टिस बोले-अगर कोविड वापस नहीं आये तो रास्ते पर वाहनों का दबाव किसी भी दिन कम नहीं होगा।

*8.* तेलंगाना के पूर्व SIB चीफ टी प्रभाकर कल सुबह करें सरेंडर, फोन टैपिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश।

*9.* इंडिगो की फ्लाइट में युवक हुआ हिंसक, तोड़फोड़ के बाद किया हंगामा, लखनऊ में CISF ने लिया ह‍िरासत में।

*10.* WB CM ममता बनर्जी ने नहीं भरा SIR फॉर्म, बोलीं- 'इससे बेहतर तो जमीन में नाक रगड़ना।

*11.* एसिड अटैक करने वालों की अब खैर नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- इनपर 'हत्या की कोशिश' का मुकदमा चलना चाहिए।

*12.* दिल्ली दंगा केस में उमर खालिद को अंतरिम जमानत मिली, 16-29 दिसंबर के बीच बहन की शादी में होंगे शामिल।

*13.* दो साल पूरे होने पर मप्र सीएम मोहन का राउडी अंदाज- 'मैं जो बोलता हूं, उसे पूरा करता ही हूं, चाहे मुझे दायरे क्यों न तोड़ने पड़ें'।

*15.* हेमा मालिनी ने दिल्ली में रखी धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा, गृह मंत्री अमित शाह सहित पहुंचे दिग्गज।

*16.* बांग्लादेश में 12 फरवरी से आम चुनाव, मुख्य चुनाव आयुक्त नसीरुद्दीन ने किया ऐलान।

0
145 views