logo

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने संतोष वर्मा प्रकरण में लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संतोष वर्मा प्रकरण पर लिया संज्ञान
---
जीएडी को दिये सख्त कारवाई के निर्देश
---
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश के परिपालन में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा लिये गये निर्णय

राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिये पदोन्नति फ़र्ज़ी और जाली आदेश तैयार कर ली गई है। विभिन्न न्यायालय में आपराधिक प्रकरण लंबित है। फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों और धोखाधड़ी के आधार पर ली गई आईएएस की पदोन्नति ग़लत है। अतः आईएएस से बर्खास्त करने का प्रस्ताव केन्द्र शासन को प्रेषित किया जा रहा है।

श्री वर्मा के विरूद्ध जाली और फ़र्ज़ी दस्तावेज़ के आधार पर संनिष्ठा प्रमाण पत्र प्राप्त करने के आरोप के लिये विभागीय जांच अंतिम स्तर पर है. वर्तमान प्रकरण में संतोष वर्मा द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र का प्रस्तुत जबाव संतोषजनक नहीं है। उनके द्वारा सतत मर्यादा विहीन वक्तव्य जारी किये जा रहे हैं। अतः उन्हें चार्जशीट जारी करने का निर्णय लिया गया।

राज्य शासन द्वारा श्री वर्मा को उप सचिव कृषि विभाग से हटाकर जीएडी पूल में बिना विभाग और बिना कार्य के अटैच करने का निर्णय लिया गया।

RM : https://bit.ly/4q1HOFB

Dr Mohan Yadav General Administration Department, MP
#MadhyaPradesh #JansamparkMP

72
1210 views