logo

कुशमी पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर — फर्जी बिलों से उड़ाई जा रही सरकारी राशि, तालाब की जगह हो रही खेती

: कुशमी पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर — फर्जी बिलों से उड़ाई जा रही सरकारी राशि, तालाब की जगह हो रही खेती

जनपद पंचायत देवरी की ग्राम पंचायत कुशमी में सरपंच और सचिव पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत द्वारा फर्जी बिलों और काल्पनिक कार्यों के आधार पर हर महीने हजारों रुपये शासन से निकाल लिए जाते हैं, जबकि जमीनी स्तर पर इनका कोई अस्तित्व नहीं है।

ग्रामीणों के अनुसार तालाब निर्माण, नाली निर्माण और सफाई कार्य के नाम पर भारी राशि खर्च दिखा दी गई है, लेकिन वास्तविकता में गाँव में न तो तालाब है और न ही निर्माण कार्यों का कोई चिन्ह। जिस स्थान पर तालाब होना बताया गया है, वहाँ आज भी ग्रामीणों द्वारा कृषि कार्य किया जा रहा है।

पंचायत की इस गंभीर अनियमितता पर जनपद पंचायत अधिकारी भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है। पंचायत सचिव विष्णु उपाध्याय पर इससे पहले भी उनकी दूसरी पंचायत जमानापुर परासिया में भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं, जिसकी जांच फिलहाल लंबित है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे, जिससे शासन की राशि का दुरुपयोग रोका जा सके और पारदर्शिता सुनिश्चित हो।

6
25 views