logo

आरबीएम इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस के द्वारा फ्रेशर पार्टी में स्टूडेंट्स ने धमाल

गोरखपुर। गोरखपुर सूरजकुंड, आरबीएम इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंस, सूरजकुंड की ओर से प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी फ्रेशर्स पार्टी का शानदार आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने तमाम रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया गया। डीएमएलटी प्रथम वर्ष की छात्रा फरेहा सिद्दीकी को प्रथम स्थान, श्रेया यादव को द्वितीय स्थान तथा अक्षरा तिवारी को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में, मिस फ्रेशर अन्नू पाल एवं मिस्टर फ्रेशर चंद्र प्रकाश को खिताब से नवाजा गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य नवागत छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा में प्रवीण करना और उनके उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करना है।
इस अवसर पर प्रबंधक शाहनवाज खान, चंद्रभूषण दुबे एवं इंद्रजीत वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके साथ सभी शिक्षकगण जिनमें विशेष श्रीवास्तव, सुशील प्रसाद, संतोष राय दीपक सिंह और अन्य सदस्य मौजूद रहे।
प्रबंधक शाहनवाज खान ने सभी छात्रों को उनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी और राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करने हेतु प्रेरित किया।

3
327 views