
दलाई लामा के 90 वाँ अवतरण दिवस पर तिब्बती पोटला स्वेटर मार्केट एसोसिएशन ने बिरहोर जाती के बिच स्वेटर, शॉल, कंबल का वितरण किया
रांची : परम पावन दलाई लामा के 90 वां अवतरण दिवस एवं मानवाधिकार दिवस के अवसर पर रांची जिला के अनगड़ा प्रखंड के पहाड़ सिंह ग्राम के बिरहोर टोला में लुप्तप्राय होते 500 जनजातियों के छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक टोपी ,स्वेटर, जैकेट, शॉल एवं कंबल का वितरण किया गया।
ग्रामीण इस तरह के वितरण से काफी खुश नजर आए क्योंकि एक को तीन से चार स्वेटर, जैकेट,शॉल एवं एक-एक कंबल का वितरन किया गया था । लोग गर्म कपड़े पाकर काफी खुश नजर आए।
लोगो का कहना था कि आज तक इस तरह का वितरण नहीं किया गया । गर्म कपड़े के लिए अब दो-तीन वर्ष तक जरूरत नहीं पड़ेगी ।
बिरहोर टोला में बिरहोर परिवार के लगभग 40-50 घर है, वितरण के उपरांत तिब्बती पोताला मार्केट एसोसिएशन के लोगों ने भोजन की भी व्यवस्था की थी , सभी लोग साथ मिलकर भोजन किये ।
तिब्बती पोताला स्वेटर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीरिंग दोरजे , एन दोरजे , लोबसंघ , रिमझिम, करमा, टीतले, करमा दोरजे एवं भारत तिब्बत मैत्री संघ के महामंत्री अनिल अरुण , उपाध्क्ष दिलीप वर्मा एवं ग्रामीणों में प्रमुख पूर्व जिला परिषद सरिता देवी, जयराम महली ,वीरेंद्र प्रमाणिक, गोकुल चंद्र महतो, बुधराम बेदिया, इंद्रनाथ महली, नरेश बिरहोर, सोहरी बिरहोर आदि प्रमुख लोक थे।