मसूदा शहरी सेवा शिविर 17 दिसंबर से 24 दिसंबर तक, शहरी क्षेत्र में नागरिकों को मौके पर मिलेगी राहत, कब किस वार्ड का शिविर
संवाददाता राकेश जीनगर
मसूदा। नगर पालिका क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों की समस्याओं को सीधे उनके द्वार पर सुनने और समाधान करने के उद्देश्य से कस्बे में शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का आयोजन 17 से 24 दिसम्बर तक पालिका भवन में किया जाएगा। यह पहल प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास विभाग एवं स्वायत्त शासन विभाग के निर्देशानुसार की जा रही है, जिससे शहरवासियों को अपने दैनिक जीवन से जुड़ी परेशानियों का यथासंभव तत्काल समाधान मिल सके।
नगर पालिका के ईओ अक्षय राजपुरोहित ने बताया कि शिविर के दौरान नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 से 20 तक के नागरिकों की समस्याओं का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया जाएगा। इसके बाद 24 दिसंबर को फॉलोअप शिविर का आयोजन होगा। उन्होंने शिविर के सफल संचालन के लिए शिविर में कार्मिकों को नियुक्त किया। साथ ही नागरिक किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या के समाधान के लिए पालिका में सीधे संपर्क कर सकते हैं।