logo

गया, 09 दिसंबर 2025, डोभी थाना क्षेत्र में आज एक ट्रक जिसका निबंधन संख्या- BR-06GC-1889 से अवैध विदेशी शराब

गया, 09 दिसंबर 2025, डोभी थाना क्षेत्र में आज एक ट्रक जिसका निबंधन संख्या- BR-06GC-1889 से अवैध विदेशी शराब परिवहन करने के क्रम में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता- उदय कुमार, पे०- शिवनाथ राय, सा०- राम मंदिर इनयातनगर रासुलपुर, थाना- गोरौल, जिला- वैशाली (बिहार), उम्र 40 वर्ष करीब है।
जांच में 310 कार्टून विदेशी शराब जो 13320 बोटल जप्त किये गए हैं। जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 40 लाख है। इसके अलावा अवैध शराब से लदे ट्रक को जप्त कर लिया गया है।
सहायक आयुक्त उत्पाद ने बताया कि अनुसंधान के उपरान्त आरोप पत्र समर्पित किया जायेगा। छापामार दल में शामिल सदस्यों का नाम-
1 श्री विजय कुमार, स०अ०नि०म०नि०
2 श्री बन्टी यादव, स०अ०नि०म०नि०
3 श्री हलेन्द्र कुमार, स०अ०नि०म०नि०
4 मद्यनिषेध सिपाही, सैप बल एवं गृहरक्षक जवान

0
0 views