logo

*_‼️तेज रफ्तार!...अपाची और विक्की मोटरसाइकिल की भिड़ंत में,दो युवक गंभीर रूप से घायल‼️_*

*_👉करंडा/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश_*

*_‼️ ब्यूरो चीफ मिथिलेश सिंह की रिपोर्ट !!

दिसम्बर बुधवार 10-12-2025

https://www.aima media.com/

*_गाज़ीपुर:-_* खबर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां पर करंडा थाना क्षेत्र के खिजिरपुर पुलिस चौकी अंतर्गत मानिकपुर कोटे के पास अपाची और विक्की मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। सूचना मिलते ही करंडा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और बिना समय गंवाए घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजवाया। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के फाक्सगंज निवासी राजू अपनी अपाची बाइक से तेज रफ्तार में गुजर रहा था। जैसे ही वह मानिकपुर कोटे के पास पहुँचा, सामने से आ रही विक्की मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी। विक्की पर करंडा क्षेत्र के जमुआंव निवासी राजकुमार राम (42) पुत्र स्व . शंकर राम सवार था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।
इस संबंध में थाना प्रभारी राजनरायन ने बताया कि मेरे द्वारा दुर्घटनास्थल पर तुरंत पहुंचा गया। दोनों घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कालेज पहुंचाया गया है एक युवक को ज्यादा चोट लगी है।

6
226 views