logo

नौतनवा में NH-24 पर कार–बस की आमने-सामने टक्कर,तीन लोग घायल – गर्भवती महिला की मौत

महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र बाबू पैसियां पेट्रोल पंप के पास बुधवार सुबह NH-24 पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कार और बस की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार में मौजूद एक गर्भवती महिला की मौत हो गई।घायलों में नसीम पुत्र साफी मोहम्मद, अख्तर सिद्दीकी पुत्र इसरार अहमद और साबिया पत्नी सलीम,निवासी अजगरहा थाना कोल्हुई शामिल हैं। सूचना मिलते ही NHAI 1033 एम्बुलेंस के माध्यम से सभी को सीएचसी रतनपुर भेजवाया गया, जहां उपचार जारी है। हादसे में गर्भवती महिला को गंभीर चोटें आई थीं, डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना पाकर थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य संचालित किया। पुलिस ने घायलों के परिजनों को दूरभाष के जरिए सूचना दे दी है। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया गया है।

12
664 views