
अवैध निर्माणों पर कैंट बोर्ड सख्त - सदर क्षेत्र में 2 जगह लगाई सील
मेरठ - कैंट बोर्ड ने सदर क्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माणों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए दो निर्माणों पर सील लगा दी Ι परिषद के एई पीयूष गौतम ने बताया के भवन संख्या 83, रणजीत पुरीं और 103, रंजीतपुरी में रिपेयर की आड़ में नील कमल जैन और संदीप शिंदे द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था Ι कैंट बोर्ड ने जांच करके निर्माणकर्ताओं को सूचित किया कि उनके द्वारा किया जा रहा निर्माण मरम्मत न होकर नव निर्माण है तथा इसके न रोके जाने पर ध्वस्तीकरण किया जाएगा, इसके पश्चात लगातार कार्य रोकने के लिए नोटिस देने और मना करने के बाद भी अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा निरंतर कार्य जारी रखा था और तेजी से प्रथम तल पर भी कार्य शुरू कर दिया, दो-दो बार ध्वस्तीकरण और समान जप्त किये जाने के बावजूद भी रात्रि में निर्माण चालू रहा। जिसपर मामला पी पी एक्ट के अंतर्गत एस्टेट ऑफिसर के समक्ष रखा गया और सील के आदेश पारित करने का अनुरोध किया गया Ι अवैध निर्माणकर्ताओं के आदेशों को न मानने पर एस्टेट ऑफिसर जाकिर हुसैन ने सील करने के आदेश पारित किये और कार्यवाही के लिये टीम गठित कर दी Ι छावनी छावनी परिषद सीईओ जाकिर हुसैन के आदेशों पर आज सुबह ही छावनी परिषद् की टीम को दो हिस्सों में बंट कर दोनों निर्माणों को सील करने पहुंचे और टीम को देखकर अवैध निर्माणकर्ताओं में खलबली मच गयी Ι निर्माणकर्ताओं ने विरोध किया और कहा कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है परन्तु टीम ने एक न सुनी और सील की कार्यवाही जारी रखी Ι कार्यवाही 8 बजे से 10 बजे तक चली Ι कार्यालय अधीक्षक जयपाल तोमर ने बताया कैंट बोर्ड के मुख्य अधिधासी अधिकारी जाकिर हुसैन ने कहा है कि लोग मरम्मत की आड़ में अवैध निर्माण न करें, अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही जारी रहेगी Ι
सील करने वाली टीम में सहायक अभियंता पीयूष गौतम, जेई अवधेश यादव , राहुल, परविंदर, अभिषेक, चंद्रकांत, सतीश, अज़ीम, बोबी, संजय, जावेद, रोकी, अजहर और सद्दाम आदि शामिल थे