logo

श्री राम जानकी हनुमान मंदिर तीर्थ सागर भारत भारी में महानताई का भव्य समारोह हुआ संपन्न

भारत भारी सिद्धार्थनगर जिले के नगर पंचायत भारत भारी में स्थित श्री राम जानकी हनुमान मंदिर के प्रांगण में 11 दिसंबर 2025 को महानताई का भव्य व धार्मिक समारोह बड़े ही हर्षो उल्लास से संपन्न हुआ।
इस पावन घड़ी व अवसर पर पंकज दास को परंपरागत वैदिक विधि विधान के साथ श्री राम जानकी हनुमान मंदिर भारत भारी के मंदिर का महंत नियुक्त किया गया।
समारोह का नेतृत्व मंदिर के संरक्षक व गुरु हनुमान दास जी ने किया। जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी महेश योगी जी सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी अयोध्या धाम से पधार कर कार्यक्रम की गरिमामय उपस्थित बढ़ाई।
अयोध्या व वाराणसी से आए हुए बहुत सारे महात्माओं की मौजूदगी में आयोजन को विशेष आध्यात्मिक स्वरूप प्रदान हुआ।
नये महंत का अभिषेक व आशीर्वाद कार्यक्रम अत्यंत श्रद्धा एवं भक्ति भाव से पूर्ण संपन्न हुआ।
लगभग हजारों की संख्या में लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा गया जिसकी उपस्थित भारी संख्या में देखने को मिली।
भक्तों के लिए मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जहां सभी श्रद्धालु गणों ने प्रसाद ग्रहण किया।
स्थानीय लोगों का कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। मंडी परिषद को आकर्षक रूप से से किया गया था। तथा स्वागत की विशेष तैयारी की गई थी। यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक व सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने वाला माना जा रहा है। मंदिर के पूर्व महंत श्री कृष्ण मणि दास जी का गत वर्ष 22 दिसंबर 2024 को गोलोक वासी हो गए थे। अतः उनकी पुण्यतिथि 11 दिसंबर को मनाई जाएगी।
कार्यक्रम का संचालन हरिवेद जी द्वारा किया गया
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे शिवराज सिंह, श्री नरेंद्र राय, महंत जगदीश दास, महंत लक्ष्मण दास, महंत रामदास, महंत राम सुमेर दास ,महंत माता प्रसाद, महंत अशोक दास, महंत जगदीश दास, महंत अरुण दास, महंत माता प्रसाद, महंत बलराम दास, महंत चंद्रभान दास, महंत गिरिराज दास, महंत बालक दास महंत शशिकांत दास, महंत मनमोहन दास, महंत दयाराम दास महंत,राम आधार दास, महंत रामबालक दास, नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा, नर्वदेश्वर सिंह, राजकुमार सिंह, ध्रुव चंद्र गिरि, आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु रहे मौजूद।

51
11372 views