
ज्योतिष महासम्मेलन 14 को, तैयारियां जारी
राकेश अग्रवाल संवाददाता
सवाईमाधोपुर. मां कामाख्या ज्योतिष शोध संस्थान के तत्वावधान में पंचम अंतरराष्ट्रीय सनातन धर्म एवं ज्योतिष महासम्मेलन 14 दिसम्बर को रणथम्भौर रोड पर सिद्धी विनायक होटल में होगा। ज्योतिष महासम्मेलन का समय सुबह दस से शाम छह बजे तक रहेगा।
कार्यक्रम अध्यक्ष आचार्य पं.ताराचंद शास्त्री ने बताया कि इस ज्योतिष महासम्मेलन में 300 से अधिक विद्वान भाग लेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संत जगद्गुरू रामानुजाचार्य रामचंद्राचार्य महाराज पुष्कर, स्वामि अवेधाशाचार्य गलता पीठ जयपुर, संजय दाधीच त्रिनेत्र गणेश मंदिर महंत, हिमांशु गौतम त्रिनेत्र गणेश मंदिर प्रधान सेवक मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में नौ व्यक्तियों को ब्राह्मण रत्न से सम्मानित किया जाएगा। इनमें अनुप गौतम, भानू गौतम, गोपाललाल शर्मा, भगवान सहाय शर्मा, अनुपम गौतम, सुनील त्रिपाठी एडवोकेट, नरेश शर्मा, चंद बिहारी शर्मा(चंदू शर्मा), पं.पुष्पेन्द्र शर्मा को ब्राह्मण रत्न से सम्मानित किया जाएगा। ज्योतिष सम्मेलन को लेकर पं. ताराशास्त्री के नेतृत्व में कार्यकर्ता तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे है।