logo

लखनऊ के क्षेत्रीय कार्यालय में महिला संविदा कंडक्टरों की भर्ती शुरू

UPSRTC ने महिलाओं को सार्वजनिक परिवहन में शामिल कर महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता बढ़ाने की पहल की है। लखनऊ के क्षेत्रीय कार्यालय में महिला संविदा कंडक्टरों की भर्ती शुरू... अधिकारियों की ड्यूटी भी इसी पर लगी हुई है... फाइलें तेज़ी से निपटाई जा रही हैं और चयन प्रक्रिया गति पकड़ चुकी है... रोडवेज़ बेड़े में महिलाओं की एंट्री अब पूरी तरह ट्रैक पर दिख रही है।"

4
69 views