
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसे में मां व चार बच्चों की मौत, 5 गंभीर ब्रेजा ने खड़ी वैगनआर को मारी टक्कर, हादसे के बाद आग का गोला बनी दोनों कारें
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर
बुधवार दोपहर दो बजे दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। हाईवे किनारे खड़ी । वैगनआर कार में पीछे से तेज रफ्तार | ब्रेजा ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे । वैगनआर के सीएनजी टैंक में विस्फोट हो | गया। देखते ही देखते दोनों कारें आग के । गोले में तब्दील हो गईं। इस भीषण हादसे | में आजमगढ़ जिले के एक सिपाही के । परिवार के मां व चार मासूम बच्चों की | मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई, । जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल | हो गए। हादसा सुबेहा थाना क्षेत्र के के उ डीहा । मजरे कुड़वा गांव के पास हुआ।
पुलिस के अनुसार आजमगढ़ के थाना । हरौला में तैनात पुलिसकर्मी जावेद अशरफ | की पत्नी गुलफ्शां उर्फ चांदनी (30) । अपनी बेटियों समरीन (12), जियान
हादसे के बाद आग का गोला बनी कार।
(10), इल्मा (6), इजमा (4) और रिश्तेदार जीशान (24) के साथ वैगनआर से लखनऊ आ रही थीं। कुछ काम से कार सड़क किनारे रोकी गई थी। इसी दौरान तेज रफ्तार ब्रेजा ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैगनआर दूर तक घिसटती चली गई और क्षतिग्रस्त सीएनजी टैंक में धमाका होते कार आग की चपेट में आ गई। लपटों दूसरी कार को भी घेर लिया। स्थानीय लोगों ने तत्काल आग से जलती दोनों कारों ही ने में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में
कार में लगी आग बुझाता अग्निशमन कमर्चारी।
गुलफ्शां और समरीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तीन अन्य बच्चों को सीएचसी हैदरगढ़ ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायलों में जीशान पुत्र अब्दुल गफ्फार (24), तृप्ति मिश्रा (17), दीप्ति मिश्रा (16), प्रगति (23), दीपांशु मिश्रा (24) सभी निवासी दक्षिणपुरी, नई दिल्ली को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। फायर ब्रिगेड के पहुंचते-पहुंचते दोनों वाहन पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे। बताया जा रहा है कि ब्रेजा सवार लोग गोरखपुर से
दिल्ली जा रहे थे। उधर घटनास्थल पर डीएम शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। डीएम ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। वैगन आर के सीएनजी टैंक में ब्लास्ट होने से दोनों वाहनों में आग लग गई। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल राहत और बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिए हैं।