logo

लोनी की गोल्डन सिटी कॉलोनी में बिजली व्यवस्था चरमराई, मीटर न होने और गलत बिलों से परेशान उपभोक्ता

:गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र की गोल्डन सिटी कॉलोनी में बिजली व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनी में दोहरी समस्या बनी हुई है — कई घरों में अब तक बिजली मीटर नहीं लगाए गए हैं, जबकि जिन घरों में मीटर लगे हुए हैं, उन्हें अनियमित और गलत बिजली बिलों का सामना करना पड़ रहा है।महिलाओं का कहना है कि मीटर रीडिंग लेने कोई भी कर्मचारी नहीं आता, बावजूद इसके मोबाइल पर कभी बहुत ज्यादा तो कभी बहुत कम बिल भेज दिए जाते हैं। जबकि ट्रॉनिका सिटी स्थित बिजली घर के अधिकारियों को कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई ठोस समाधान नहीं मिला है।लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि क्षेत्र में कुछ लोग चोरी से बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं और उसका भार उन लोगों पर डाला जा रहा है जिनके घरों में मीटर लगे हुए हैं। उपभोक्ताओं ने मांग की है कि कॉलोनी में नियमित मीटरिंग व्यवस्था शुरू की जाए और बिलिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए।

100
11169 views