logo

चित्रकूट :- मानिकपुर ब्लॉक की रिपोर्ट पर एक नजर गौशाला पर हो रहे भ्रष्टाचार

चित्रकूट :- मानिकपुर ब्लॉक की रिपोर्ट पर एक नजर: जांच के नाम पर लीपापोती, जिम्मेदारों को बचाने की पूरी कोशिश…सरैया गौशाला प्रकरण में मानिकपुर खंड विकास अधिकारी पवन सिंह द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट खुद ही कई सवाल खड़े करती है। रिपोर्ट का स्वर ऐसा है मानो पूरे मामले में लापरवाही ढकने और खुद को, सचिव को और ग्राम प्रधान को बचाने का पूरा प्रयास किया गया हो।

रिपोर्ट में लिखा गया है कि - प्रकरण की जांच अधोहस्ताक्षरी द्वारा मौके पर की गई। मौके पर ग्राम प्रधान और सचिव भी उपस्थित रहे। इसके अलावा सेक्टर प्रभारी, सचिव एवं पशु चिकित्सा अधिकारी मानिकपुर द्वारा भी जांच की गई। जांच आख्या संलग्न है।”_ लेकिन यह पूरा बयान जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाता। जहां एक ओर गोवंशों की मौत, खुले में फेंके अवशेष, भूसा स्टॉक में और पराली खिलाए जाने जैसे गंभीर तथ्य सामने आए, वहीं दूसरी ओर रिपोर्ट में किसी भी जिम्मेदार पर स्पष्ट कार्रवाई या जवाबदेही का उल्लेख नहीं किया गया। इसके बजाय रिपोर्ट केवल औपचारिक जांच का हवाला देकर पूरा मामला दबाने की कोशिश करती नज़र आई। स्थानीय लोगों का भी यही आरोप है कि यह जांच नहीं बल्कि एक और ‘खानापूर्ति’ है ताकि अधिकारियों और ग्राम स्तर के जिम्मेदारों की भूमिका पर पर्दा डाला जा सके। `पंकज तिवारी की रिपोर्ट

6
388 views