logo

कल एक पुलिस कर्मी द्वारा एक बेबस जेहनी तौर पर बिमार इंसान को मारने पर विरोध कर पुलिस से कारवाई का मांग किया गया धन्यवाद Md Harun ki report Nawada

Viral videos खबर नवादा:- ऐमा मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल वीडियो के संबंध में नवादा पुलिस का आधिकारिक संस्करण

#nawadapolice
#Nawada
#नवादा

कुछ न्यूज चैनल एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पुलिसकर्मी द्वारा एक व्यक्ति को बेल्ट से मारपीट किया जा रहा है।

उक्त वीडियो के सत्यापन हेतु पुलिस अधीक्षक नवादा द्वारा SDPO-1 सदर नवादा को इस पूरे प्रकरण की जांच हेतु निर्देशित किया गया। जांचोपरांत पाया गया कि उक्त पुलिसकर्मी गृह रक्षक 191884 विजय कुमार हैं जो वर्तमान में विद्युत कार्यालय नवादा में प्रतिनियुक्त हैं। कल दिनांक 09/12/25 को वह अपनी ड्यूटी समाप्त होने के बाद घर वापस जा रहे थे इसी क्रम में सद्भावना चौक के पास एक विक्षिप्त व्यक्ति द्वारा पीछे से आकर उन्हें मार दिया गया और गाली गलौज किया गया। जिसके पश्चात उक्त गृह रक्षक द्वारा आक्रोश में आकर उस विक्षिप्त व्यक्ति को बेल्ट से पीटा गया।

जांचोपरांत पुलिस अधीक्षक नवादा द्वारा उक्त गृह रक्षक को सभी तरह के कर्तव्यों से वंचित करने का आदेश दिया गया है। संबंधित थाना द्वारा इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
Aima midia news md Harun ki report

12
942 views