पोटाला तिब्बत रिफ्यूजी मार्केट और भारत तिब्बत मैत्री संघ ने मनाया राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस
रांची : राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को रांची के लालपुर स्थित पोटाला तिब्बत रिफ्यूजी मार्केट परिसर में पोटाला तिब्बत रिफ्यूजी मार्केट और भारत तिब्बत मैत्री संघ द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया , कार्यक्रम की शुरुवात सभी ने अपने परंपरा के अनुसार महात्मा गौतम बुद्ध , परम पावन दलाई लामा को पुषप अर्पित एवं पूजा- पाठ कर शुरुवात की गयी । कार्यक्रम में पोटाला तिब्बत मार्केट के अध्यक्ष टी. दोरजे ने कहा कि तिब्बत में मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि चीन तिब्बती युवाओं को जबरन चीनी बोर्डिंग स्कूलों में भेज रहा है, जिससे तिब्बती भाषा, संस्कृति और पहचान पर खतरा बढ़ गया है। दोरजे ने कहा कि भारत और तिब्बत के ऐतिहासिक संबंधों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार को तिब्बत की आजादी और मानवाधिकारों की बहाली के लिए पहल करनी चाहिए।भारत तिब्बत मैत्री संघ के महासचिव अनिल अरुण ने जानकारी दी कि इस वर्ष दलाई लामा के 90वें जन्मवर्ष और मानवाधिकार दिवस को करुणा वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि दलाई लामा ने पिछले कई दशकों से अहिंसा के मार्ग पर तिब्बत मुक्ति आंदोलन को आगे बढ़ाया है।उपाध्यक्ष दिलीप वर्मा ने बताया की अभी के समय मे पुरे वर्ल्ड मे जिस तरह से किसी भी बातो को लेकर तुरंत अत्याधुनिक हथियारों से अकाश - पाताल मे यूद्ध छिड़ जा रही है, परंतु तिब्बत के लोग वर्षो से अहिंसा के रास्ते पर चलकर पुरी दुनियां मे अपनी बातो को मनवाने की कोशिश मे लगे है ।