
कैंट क्षेत्र के यातायात व विकास कार्यों की समीक्षा हेतु सब एरिया कमांडर से मिले कैंट विधायक
मेरठ - छावनी क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर लगने वाले जाम के कारण जनता को होने वाली असुविधा व अन्य विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर मेरठ कैंट विधानसभा स्थित सब एरिया में मेजर जनरल (जीओसी) सुमित राणा एवं डिप्टी जीओसी निखिल देशपांडे के साथ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने मेरठ कैंट के छावनी पालिका क्षेत्र में स्थित सिविल एरिया एवं आर्मी एरिया विकास कार्यों एवं यातायात व्यवस्था के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की और अपने सुझाव भी उन्हें प्रेषित किये ।
इस अवसर पर साथ में कैंट बोर्ड के नामित सदस्य डा० सतीश शर्मा उपस्थित रहे। विदित हो के रेपिड परियोजना में जमीन दिए जाने के बदले लगभग 57 करोड़ रुपये के कार्य मेरठ कैंट क्षेत्र में करवाये जाने है जिसके लिए किसी वैकल्पिक संस्था से अनुबंध किया जाना है और मेरठ एमईएस कार्यालय से उपरोक्त विषय मे वार्ता और पत्राचार किया जा रहा है । उन कार्यों में एक कार्य मॉल रोड का चौड़ीकरण भी है हालांकि अभी कैंट बोर्ड द्वारा मॉल रोड के फुटपाथ को दुबारा बनाया गया है जिस कारण हो सकता है के उसके चौड़ीकरण की प्रक्रिया अभी न की जाए । लेकिन अन्य विकास कार्य किये जाने प्रस्तावित हैं । हालांकि अब शायद छावनी क्षेत्र के नगरीय निकाय में विलय का मुद्दा समाप्त हो गया लगता है क्योंकि उस विषय पर पिछले 8 माह से कोई चर्चा या पत्राचार नही हो रहा है । और इस बीच सांसद अरुण गोविल द्वारा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से छावनी परिषद के निकाय चुनाव शीघ्र करवाने के अनुरोध के उपरांत शीघ्र ही उक्त विषय पर निर्देश आने की उम्मीद जनता हो होने लगी है