पंचरुखी पुलिस की बड़ी लापरवाही।पीहडी गलोटी मे खड़ी गाड़ी का बनूरी (पंचरुखी) में चालान।
(मोनिंदर सिंह ) उप मंडल ज्वालामुखी, तहसील खुण्डियां के अंतर्गत पंचायत पीहडी में एक नया मामला सामने आया एक आल्टो800 गाड़ी नंबर HP01D6867. टैक्सी गाड़ी 8 दिनों से पीहडी मैं खड़ी है और उसका चालान कल रात11:02 बजे गांव मतेहड डाकघर बनूरी तहसील पालमपुर में हो गया। गाड़ी के मालिक महेंद्र सिंह ने बताया कि 8 दिन पहले उसकी माता जी का देहांत हो गया था। और उसी ने ही पिंडदान किया था इस वजह से वह आठ दिनों से घर पर ही था और गाड़ी भी घर पर ही खड़ी थी। वह आठ दिनों से घर से गाड़ी लेकर कहीं गया ही नहीं तो उसका चालान बनूरी पंचरुखी मैं कैसे हो सकता है। जब इस विषय पर थाना पंचरुखी में हवलदार गुरवचन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस नंबर की गाड़ी मतेहड बनूरी में लगाए गए नाके पर रोकने पर नहीं रुकी तब इस नंबर की गाड़ी का ऑनलाइन 1000का चालान काटा गया है। महेंद्र सिंह ने बताया कि अगर कोई जाली नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा है तो आज 1000 का चालान हुआ वह कल कोई और बड़ी वारदात भी कर सकता है इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। महेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार और पुलिस प्रशासन से ऐसी धोखाधड़ी को रोकने का आग्रह किया। महेंद्र सिंह ने बताया कि मेरी गाड़ी में जीपीएस लगा हुआ है वह मेरी गाड़ी कि कल रात की लोकेशन चेक करवा सकते हैं