logo

दरोगा ने जूनियर अधिवक्ता से की मारपीट ; अलीगढ़ मे वकील हड़ताल पर दरोगा पर कार्यवाही की मांग l

अलीगढ़ के इगलास कोतवाली मे एक दरोगा द्वारा जूनियर अधिवक्ता से मारपीट का मामला सामने आया है दा सिविल एण्ड क्रिमिनल वार एसोसिएशन के जूनियर अधिवक्ता आकाश राणा के साथ दरोगा अर्जुन सिंह अंजना ने कथित तोर पर अभद्रता ओर मारपीट की इस घटना के विरोध मे वार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता हड़ताल पर चले गए है ओर दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे है |
यह घटना 7/12/25 की बताई गई है आकाश राणा अपने मित्र की जन्म दिन पार्टी मे पहाड़ीपुर गाव गए हुए थे जहा किसी वात को लेकर किसी गेर व्यक्तियों से कहा सुनी हो गई सूचना मिलने पर दरोगा अर्जुन सिंह अंजना अन्य पुलिशकर्मियों सहित मोके पर गए आकाश राणा ने अपना परिचय देते हुए बताया की वह इगलास कोर्ट मे एक जूनियर अधिवक्ता है ओर मामला इतना बड़ा नहीं है उन्होंने शांति बनाएं रखने के लिए प्रयाश किया परंतु दरोगा ने आकाश राणा के साथ अभद्रता के साथ मारपीट करना सुरू कर दिया आकाश राणा का कॉलर पकड़ गाड़ी मे बिठाया ओर उनका फोन भी छीन लिया वाद मे उनको एल बीके स्कूल पर उतार दिया जहा उन्हे कथित तोर पर भद्दी गलिया दे कर जलील किया गया यह गटना को लेकर आकाश राणा ने वार अध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा सहित अन्य अधिवक्ताओ को व्यतहांत कह सुनाया इसके वाद सभी अधिवक्ताओ ने कंडोलेंस हड़ताल का निर्णय लिया ओर अधिवक्ताओ ने इगलास क्षेत्राधिकारी महोदय को यह घटना के संबंध मे सिकायत दी है जिसके विरोध मे तीन दिन से लगातार सभी वकील हड़ताल पर है उन्होंने बताया है की कल बेठक कर इस मामले की सिकायत उच्च अधिकारियों से की जाएगी |

संवाददाता हेमंत वर्मा इगलास |

27
460 views