logo

पूजा से लौट रही महिला पर चाकू से हमला आरोपी फरार ।

अलीगढ़ । अलीगढ़ जिले के कस्बे इगलास क्षेत्र असावर में दिनांक 10/12/2025 को दिन बुधवार पूजा करके लौट रही महिला पर विमल नामक व्यक्ति ने अचानक चाकू से हमला कर दिया महिला की काफी गंभीर स्थिति बताई जा रही है जब तक मौके पर इगलास पुलिस पहुंची तब तक आरोपी फरार हो गया इगलास पुलिस द्वारा पीड़ित महिला को उपचार के लिए चिकित्सालय भेज दिया गया क्राइम मामला की जांच करते हुए लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए सुसंगित धारियों में मामला दर्ज कर लिया गया है अतः मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु संबंधित को निर्देश दिए है ।

संवाददाता हेमंत वर्मा इगलास।

70
1341 views