
अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार। मधुबन पुलिस की मिली बड़ी सफलता.....
अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार। मधुबन पुलिस की मिली बड़ी सफलता.....
मधुबन(मऊ):-स्थानीय पुलिस ने सोमवार की देर रात संदिग्धों की चेकिंग के दौरान ह्रदयपट्टी गांव के बाहर पुलिया के पास से एक युवक को अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी अभय कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में स्थानीय थाना की पुलिस टीम ने सोमवार देर रात चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम ह्रदयपट्टी के बाहर पुलिया के पास से एक संदिग्ध युवक को रोका गया। जांच के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर तथा एक अदद जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने अपना नाम शैल कुमार पुत्र स्व० राम भवन निवासी ग्राम ह्रदयपट्टी थाना मधुबन बताया। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाने लाया गया तथा प्राथमिकी दर्ज किया गया।
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। बताया कि क्षेत्र में अवैध असलहों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा
गिरफ्तारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी सिपाह अभिषेक मिश्रा,आरक्षी आयुषोष तिवारी, नीरज यादव, प्रदीप मिश्रा, संदीप शामिल रहे।
#MAU
#maupolice
#Crime