logo

नौरंगाबाद बुध बाजार की रौनक का आनंद लेती महिलाएं

ग्राम पंचायत गुलावत के ग्राम नौरंगाबाद में बुध के दिन लगता है बाजार इस बाजार में दूर-दराज से आने वाले व्यापारी अपने सामानों को सस्ते रेट पर बेचकर अपनी आजीविका चलाते हैं इन लोगों का कहना है कि यह बाजार हर दिन किसी न किसी नए गांव में लगाया जाता है और लोगों की जरूरत को पूरा किया जाता है बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ मसाले की दुकान लेडीज के समान वाली दुकान पर सबसे ज्यादा रौनक रहती है इस बाजार में कपड़ा भी आम दुकानों से सस्ता मिलता है

0
111 views